रेलवे पटरी पर टुकड़ों में मिली पुलिसकर्मी की लाश
अलवर पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को शव कई टुकड़ों में मिला है। पुलिस इस मामले की जांच हत्या और दुर्घटना दोनों नजरियों से कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कालीमोरी रेलवे फाटक के पास पटरियों पर एक शव पड़ा हुआ है। इसके कई टुकड़े हो चुके हैं। सूचना पर आस पास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की जांच के दौरान पता चला है कि यह शव एक पुलिसकर्मी का है जो कि अलवर पुलिस लाइन में तैनात था। मृतक का नाम धर्मचंद मीणा निवासी गोपालपुर जिला भरतपुर है। वह यहां कांस्टेबल के पद पर लाइन में तैनात था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है अथवा दुर्घटना। प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस ने इसे रेल से दुर्घटना का मामला माना है।
No comments:
Post a Comment