सिरसा में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
सिरसा शहर में काठ मंडी क्षेत्र में स्थित गली खाईवाली में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी अनुसार बकरियावाली निवासी संदीप जाखड़ ओपन बोर्ड के फार्म भरवाने का काम करता था। उसने अपना कार्यालय खाईवाली गली में स्थित योगेश एडवोकेट निवास की पहली मंजिल पर बना रखा था। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे पॉलो गाड़ी में सवार होकर तीन लोग आए और संदीप को गोली मारकर फरार हो गए।
जैसे ही सूचना लोगों तक पुहुंची तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय विजय कक्कड़, सीआईए सिरसा प्रभारी राजाराम व शहर थाना प्रभारी राम सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। संदीप को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment