इस बेटी का कारनामा देख दंग रह गया पूरा देश
हरियाणा में हाल ही में आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी ने जहां बेटियों के बारे में राजनीतिक घटिया सोच को उजागर किया वहीं हरियाणा की ही एक बेटी ने ऐसा करनामा किया है कि जिसे सुनकर आज लोग फूले नहीं समा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कौन है यह बेटी और क्या किया है कारनामा।
सांघी गांव की बहू है
यह बेटी है हरियाणा के छोटे से गांव सांघी की। यह बेटी यहां ब्याही है। यानि इस गांव की बहू है। इस बेटी का नाम है प्रोमिला हुड्डा। इसके पति का नाम है धर्मेन्द्र हुड्डा। प्रोमिला पुलिस में हैड कांस्टेबल है और मधुवन में तैनात हैं।
कौन कौन से जीते अभी तक खिताब
प्रोमिला ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में तीन स्वर्ण तथा एक सिल्वर मेडल जीत भी चुकी हैं। प्रोमिला के पति धर्मेन्द्र हुड्डा ने बताया कि प्रोमिला के देश में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वे आगामी 18 अगस्त को आएंगी।
क्या किया कारनामा
प्रोमिला ने हाल ही अमेरीका के लॉसएंजिल्स शहर में चल रहे विश्व पुलिस खेलों में 60 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में रूस की पहलवान को 10 जीरो से नॉक आऊट कर स्वर्ण पदक जीता है।
कैसे बनी इतनी बड़ी कारनामेबाज
प्रोमिला का जुनून कुश्ती के लिए शुरू से ही देखा गया था। वे बचपन से ही कुश्ती की अच्छी खिलाड़ी रही हैं। उन्हें इस खेल में अच्छी पकड़ के कारण ही नौकरी मिली। गांव सांघी में पति धर्मेन्द्र ने प्रोमिला को पूरा सहयोग व समर्थन दिया तथा अभ्यास जारी रखवाया।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment