इस बाइक में ऐसा क्या था कि देखकर हैरान रह गया हर कोई
बाइक हम सभी चलाते हैं। हम सभी ने कई प्रकार की बाइक देखी हैं। लेकिन अलवर जिले के भिवाड़ी में एक ऐसी बाइक लोगों के सामने आई कि सब देखते रह गए। देखते ही देखते बात जंगल की आग की तरह फैल गई और हजारों लोग मौके पर जमा हो गए। तो आइये जानते हैं आखिर उस बाइक में ऐसा क्या खास था।
कहां का है मामला
यह मामला है अलवर जिले के भिवाड़ी का। यहां एक व्यक्ति अपने मित्र से मिलने कॉसमॉस सोसायटी में आया। वह बाइक पर आया था। जब लोगों ने बाइक को देखा तो वे घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ही क्या सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बाइक को जब्त कर लिया।
क्यों किया बाइक को जब्त
बाइक को जब्त करने का कारण जो सामने आया है वह केवल शक के आधार पर जब्ती ही है। क्योंकि यह बाइक इलेक्ट्रिक थी और इसमें काफी बैटरियां लगी हुई थी, जिन्हें दूर से देखने पर बैटरियां बॉम की तरह लगती थी। पुलिस ने बाइक को फिलहाल जब्त कर लिया है। इस बारे में पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
No comments:
Post a Comment