मोबाइल स्नैचिंग का आरोपित दबोचा, कई वारदातें कबूली
हरियाणा के रोहतक जिला पुलिस की एंटी व्हीक्ल थैफ्ट व डिटेक्शन टीम ने मोबाईल स्नैचिंग की वारदात में शामिल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ पर आरोपी से चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ है। बाबा मस्तनाथ नगर निवासी आशीष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अप्रेल २०17 की रात वह अपने घर जा रहा था। रास्ते में दिल्ली बाईपास के पास मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने मोबाईल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
मामले की जांच एंटी व्हीक्ल थैफ्ट व डिटेक्शन टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज वर्मा के मार्गदर्शन में उप.नि. धर्मबीर द्वारा गहनता से अमल में लाई गई। दौराने जांच 10 अगस्त को को वारदात में शामिल उत्तम नगर निवासी आरोपी मनू उर्फ कबीरा पुत्र ब्रहम सिंह को भिवानी चुंगी रोहतक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी मनू उर्फ कबीरा उम्र 24 साल मेहनत मजदूरी का कार्य करता है।
आरोपी नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी राहुल वासी खोखराकोट के साथ मिलकर मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी राहुल हाल में एक अन्य मामलें में सुनारियां जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। वारदात में छीना गया मोबाईल फोन आरोपी मनू उर्फ कबीरा से बरामद हुआ है।
आरोपी मनू उर्फ कबीरा से पुछताछ पर चोरी की 7 वारदातों जिनमें आरोपी ने गत 9 अगस्त को श्यामलाल मार्केट स्थित एक दुकान से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस संबंध में अभियोग संख्या 529/17 धारा 380 भा.द.स. थाना शहर रोहतक में दर्ज है। आरोपी ने विगत 12 मई को लघु सचिवालय से एक व्यक्ति से सैमसंग का मोबाईल फोन चोरी किया है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 211/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सिविल लाईन रोहतक में दर्ज है।
आरोपी मनू उर्फ कबीरा ने 21 सितंबर, 2016 को पीजीआईएमएस में गल्र्स होस्टल से एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन चोरी किया है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 435/16 धारा 379 भा.द.स. थाना पीजीआईएमएस रोहतक में दर्ज है। आरोपी ने गत 12 जनवरी को पोस्ट ऑफिस रोहतक से मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस चोरी की है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 20/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सिविल लाईन रोहतक में अंकित है।
निरीक्षक मनोज वर्मा के अनुसार आरोपी ने गत 19 जनवरी को एसबीआई बैंक के सामने से मोटरसाईकिल चोरी की है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 28/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सिविल लाईन रोहतक मे अकिंत है।
इसी प्रकार आरोपी ने गत 5 जनवरी को पोस्ट ऑफिस रोहतक से मोटरसाईकिल टीवीएस विक्टर चोरी की है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 13/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सिविल लाईन रोहतक में अंकित है। आरोपी ने गत 24 जनवरी को कोर्ट परिसर से एक मोटरसाईकिल ड्रीम युगा चोरी की है। जिस संबंध में अभियोग संख्या 33/17 धारा 379 भा.द.स. थाना सिविल लाईन रोहतक में दर्ज है। इन सब का खुलासा आरोपित ने किया है।
No comments:
Post a Comment