जीओ फोन लेने से पहले जान लें यह हकीकत
रिलायंस देश का सबसे सस्ता 4 जी फीचर फोन लांच करने जा रही है। इंतजार कुछ ही घंटो में खत्म हो जाएगा। क्योंकि गुरुवार शाम पांच बजे से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो रही है। यह फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। डिलीवरी सितम्बर माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी। तो आइये जानते हैं रिलायंस के इस प्लान की हकीकत।
महंगा है या सस्ता
कंपनी ने कहा है कि यह फोन कुल १५०० रुपए का है। इसमें से ५०० रुपए बुकिंग के समय ही जमा कराने होंगे और शेष एक हजार रुपए डिलीवरी के समय देने होंगे। जीओ का कहना है कि यह फोन निशुल्क मिलने वाला है। फिर भी जीओ १५०० रुपए ले रहा है। इसके बारे में कंपनी का तर्क है कि यह राशि अमानत राशि होगी। तीन वर्ष बाद यदि आप फोन लौटाते हैं तो आपको आपके रुपए वापिस मिल जाएंगे। शर्त यह है कि फोन ठीक स्थिति में होना चाहिए। अब ठीक स्थिति की परिभाषा कंपनी ने तय नहीं की है। यानि कि आपको यह फोन १५०० रुपए में ही पडऩे वाला है क्योंकि कंपनी के प्रतिनिधि खुद ही कहते हैं कि ९० प्रतिशत लोग फोन नहीं लौटाएंगे। इसका मतलब फोन सस्ता नहीं है।ऐसे कराएं प्री बुकिंग
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन फोन बुक करा सकते हैं। जीओ रिटेलर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में ऑफ लाइन बुकिंग की जा सकती है। ऑन लाइन बुकिंग के लिए कंपनी के ऐप माई जीओ और वेबसाइट द्भद्बश.ष्शद्व पर ऑन लाइन बुकिंग कराया जा सकता है। बुकिंग के समय पांच सौ रुपए जमा कराने होंगे। शेष एक हजार रुपए डिलीवरी पर देने होंगे। तीन साल के बाद यह राशि आप कंपनी से वापिस ले सकते हैं। राशि फोन जमा करने पर ही वापिस मिलेगी। फोन बुक कराने के लिए आधार कार्ड नंबर और एक फोटो देना होगा। आधार कार्ड की फोटोकॉपी की जरूरत नहीं है। एक आईडी पर पांच छह फोन बुक करा सकते हैं। बल्क में फोन बुक कराने के लिए जीओ की वेबसाइट पर बिजनेस कैटेगिरी में फोन बुक कराने होंगे।क्या क्या होगा इस फोन में
जीओ फोन में मैसेजिंग एंटरटेनमेंट और कई ऐप्स लोडेड होंगे। जीओ टीवी ऐप में 400 लाइव टीवी चैनल्स जीओ म्यूजिक और जीओ सिनेमा भी मिलेगा। इसमें कंपनी का सोशल नेटवर्किंग ऐप भी आएगा। जीओ फोन में वॉइस कॉल पर कोई शुल्क नहीं लगेगी। इसमें वॉइस असिस्टेंट भी होगा ता कि आप बोलकर भी फोन लगा सकें। जीओ फोन लेने के बाद हर महीने 153 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। इसमें हर दिन 4जी नेटवर्क का 500 एमबी मिलेगा। इसके बाद स्पीड कम हो जाएगी। 153 रुपए के अलावा कंपनी ने 53 रुपए और 23 रुपए के छोटे प्लान भी लॉन्च किए हैं। 53 रुपए में एक सप्ताह और 23 रुपए में दो दिन के लिए आप ४जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य लेख पढने के लिए और हमसे जुड़ रहने के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment