इसे खाएंगे तो तेज हो जाएगा आपका दिमाग और कभी कुछ नहीं भूलेंगे आप
दोस्तों दिमाग पूरे शरीर पर नियंत्रण रखता है। हम देखते हैं कि कुछ लोग जल्द सीख लेते हैं और उन्हें जल्दी ही सब कुछ याद भी हो जाता है। जबकि कुछ लोग न तो सीख पाते हैं न ही उन्हें कुछ याद ही रहता है। वे भूल भी जल्दी जाते हैं। लेकिन एक नुस्खा ऐसा जिसका प्रयोग करने से आप चाचा चौधरी से भी तेज दिमाग पा सकते हैं।
दिमाग कमजोर होने के कारण
हार्मोनल प्रभाव के अलावा कुछ ऐसे कारक भी हैं जो हमारे दिमाग को कमजोर करते हैं। रात को अधिक देर तक जागे रहना देर रात तक टीवी देखना या इंटरनेट पर व्यस्त रहना कम नींद लेना धूम्रपान या नशा करना आदि ऐसे कारण है जिनके कारण हमारा दिमाग कमजोर हो जाता है। हम चीजों को भूलने लगते हैं।नुस्खा बनाने के लिए सामग्री
नुस्खा बनाने के लिए आपको चाहिए सौ ग्राम खसखस। इसे कुछ लोग तिजारा भी कहते हैं। इसके अलावा सौ ग्राम छिले हुए तरबूज के बीज। चाहें तो बाजार से लाएं या फिर घर पर छील कर एकत्र कर लें। दोनों ही चीजें बाजार में पंसारी के आसानी से मिल जाती हैं।
ऐसे बनाएं दवा और ऐसे करें उपयोग
खसखस और तरबूज के बीजों को अच्छी तरह साफ कर लें। अब इन्हें अलग अलग पीसकर पाउडर बना लेना है। अब आपको यह पाउडर या चूर्ण तीन ग्राम सुबह और तीन ग्राम शाम को दूध के साथ लेना है। ऐसा आप करीब तीन महीने तक करें। फिर देखें चमत्कार कि आपका दिमाग चाचा चौधरी के दिमाग से भी तेज हो जाएगा।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए आप मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment