परफ्यूम लगाए बिना पूरा दिन कैसे महकें
दोस्तों खुश्बू किसे पसंद नहीं है। कहीं भी जब हम जाते हैं तो परफ्यूम लगाना नहीं भूलते। लेकिन कई लोगों को इससे एलर्जी होती है। इसलिए वे इसे किसी भी प्रकार का परफ्यूम नहीं लगा सकते। इसके अलावा परफ्यूम काफी महंगा होता है। इसलिए लाखों लोग इसे नहीं खरीद सकते। तो आइये आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जिनकी मदद से आप पूरा दिन महक सकते हैं और तरोताजा रह सकते हैं।
पोदीना का करें उपयोग
आधा जग पानी लेकर उसे उबालें। इसमें थोड़ा सा पोदीना की पत्तियां डाल दें और इसे उबलने दें। थोड़ी देर बाद पानी में पोदीने की पत्तियां जल जाएंगी और सारा रस पानी में आ जाएगा। अब इस पानी को अपने नहाने के पानी में मिला लें और उस पानी से स्नान करें। आप पूरा दिन तरोताजा महसूस करेंगे और पोदीने की खुश्बू से सरोबार रहेंगे।नींबू के छिलके
नींबू के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तब इस पानी को छानकर नहाने के पानी में मिला लें और इस पानी से नहाएं। पूरा दिन आपमें लेमन की खुश्बू आती रहेगी। नहाने से पहले पानी की बाल्टी में नींबू निचोड़ भी सकते हैं। इससे आपके बाल भी हैल्दी रहेंंगे।संतरे के छिलके
संतरे के छिलकों को पानी में उबाल लें। तब तक उबालें जब तक पानी आधा रह जाए। फिर इस पानी को छान कर अपने नहाने की बाल्टी के पानी में डालकर नहाएं। यह आपकी सेहत के लिए फायदे भी देगा और आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा रहेगा। आपमें से पूरा दिन संतरे की खुश्बू आती रहेगी और आप महकते रहेंगे।तुलसी का पानी
तुलसी की दस बारह बड़ी पत्तियां लें और इन्हें पानी में उबाल लें। पत्तियां जब पानी में जलने लगे तब गैस बंद कर दें और इस पानी को अपने नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं। आपमें से पूरा दिन तुलसी की महक आती रहेगी और त्वचा संबंधित रोग भी नहीं होंगे। इसमें नीम की पत्तियां भी साथ में डाल सकते हैं।दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment