एक वर्ष में काया पलट देंगे सरिस्का की-खींवसर
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि सरिस्का में आवाजाही और मानवीय दखल के कारण वन्यजीवों को परेशानी हो रही है। मुख्य समस्या टाईगर्स की ब्रीडिंग में आ रही हे। इसके लिए सरकार अनुसंधान कमेटी का गठन करेगी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद तीन विशेष पाइंट बनाए जाएंगे जहां से टाईगर्स की साइटिंग भी की जा सकेगी और उन्हें वंशवृद्धि में भी परेशानी नहीं होगी।
जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा सरकार सजगता से काम कर रही है। पूरा ध्यान लोगों की समस्याओं के समाधान पर लगाया हुआ है। इसके लिए बूथ स्तर पर समस्या सुनने की व्यवस्था की गई है। इससे पहले उन्होंने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में नगर विकास न्यास अलवर द्वारा आमजन की सुविधा के लिये लगाए गए आरओ प्लांट, पार्क के जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पं. धर्मवीर शर्मा, अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास चैयरमेन देवीसिंह शेखावत ने की।
इस अवसर पर न्यास सचिव कमलराम मीणा, न्यास उप सचिव अखिलेश कुमार पीपल, नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना, अलवर विधानसभा प्रभारी अशोक गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment