...जब देश भक्ति का ज्वार देख व्हील चेयर से खड़े हो गए संतोष आनंद
80 वर्ष के बॉलीवुड गीतकार संतोष आनंद ने किया शहीदों को सलाम
कश्मीर के लिए गाया 'दिल दीवाने का डोला....
हरियाणा के झज्जर में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति का ऐसा ज्वार उमड़ा कि विख्यात बॉलीवुड गीतकार संतोष आनंद अपनी व्हील चेयर से खड़े हो गए। इससे माहौल इतना जबरदस्त हो गया कि पूरा हॉल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। गीतकार संतोष आनंद फिलहाल ८० वर्ष के हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं। वे व्हीलचेयर पर ही चल फिर सकते हैं। मंच से उन्होंने सीमा पर जाने और भारत माता के लिए प्राण न्यौछावर करने की इच्छा जताई।
वे वीर और माताएं धन्य हैं जिन्हें देश के लिए न्यौछावर होने का सौभाग्य मिलता है
उन्होंने कहा कि वे वीर और माताएं धन्य हैं जिन्हें देश के लिए न्यौछावर होने का सौभाग्य मिलता है। इसके बाद उन्होंने मंच से दिल दीवानों का डोला कश्मीर के लिए गाया तो सभागार दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। देश भक्ति का ऐसा ज्वार आया कि लोगों की आंखों से आंसू निकल आए। कार्यक्रम में संगीत के माध्यम से शहीदों और वीरांगनाओं को गीतांजलि दी गई। इस ज्वार में हरियाणा सरकार में मंत्री ओपी धनखड़ और विधायक नरेश कौशिक भी बहे बिना नहीं रह पाए और कार्यक्रम में बीच बीच में तिरंगा लहराते रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्थानीय भाजपा इकाई की ओर से किया गया था। इस अवसर पर वीरांगनाओं का सम्मान किया गया और शॉल भेंट की गई।
No comments:
Post a Comment