Post Top Ad
Tuesday, August 15, 2017
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
सीकर की लक्ष्मनगढ़ नागरिक परिषद को मिला सम्मान
समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय सेवा कार्यों के लिए 71वें स्वाधीनता दिवस समारोह में सीकर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद को सम्मानित किया गया। परिषद के केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद की ओर से स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान, शुद्ध पेयजल, अन्नपूर्णा योजना आदि के कुशल संचालन व अन्य सेवा कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार स्वरूप परिषद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद के केन्द्रीय मंत्री अशोक चुड़ीवाल, स्थानीय अध्यक्ष विष्णु भूत, उपाध्यक्ष राजकुमार पारीक, सह सचिव बाबूलाल सैनी, कोषाध्यक्ष सुरेश बजाज, प्रमोद चिराणिया, संदीप पंसारी ने यह पुरस्कार राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजीया, सासंद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, सीकर विधायक रतन जलधारी, जिला प्रमुख अर्पणा रोहलण से ग्रहण किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment