नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना इलाके के धोबी गट्टा में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार धोबी गट्टा निवासी नवविवाहिता मोनिका उर्फ मोना पत्नी टोनी सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
राजगढ़ कस्बे से मृतका के पीहर पक्ष के लोग मंगलवार को अलवर पहुंचे। जब परिजन अलवर पहुंचे तो उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment