एकजुटता और भाईचारा हमारी सबसे बड़ी ताकत-भड़ाना
स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरागांधी स्टेडियम में फहराया तिरंगा
अलवर शहर में स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 44 प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भड़ाना ने कहा कि भारतवर्ष में विविधता में भी एकता कायम है। एकजुटता, भाईचारा और सौहार्द्र ही हमारी ताकत है। इससे हमारा राष्ट्र उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट सीनियर वर्ग में प्रथम रही सिविल पुलिस महिला को रनिंग शील्ड प्रदान की। द्वितीय स्थान पर आर.ए.सी. व तृतीय स्थान पर रही सिविल पुलिस पुरुष को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा द्वितीय वर्ग में प्रथम रहे। एन.सी.सी. जूनियर ब्वॉयज को रनिंग शील्ड तथा द्वितीय स्थान पर रही एन.सी.सी. फस्र्ट राज आर्मड खैरथल व तृतीय स्थान पर रही स्टूडेन्ट पुलिस कैडिट को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समारोह में वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह मे केन्द्रीय विद्यालय अलवर, जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल, खन्ना स्कूल, इमानुएल स्कूल के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से यूसुफ खान एण्ड पार्टी ने सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए भपंग वादन की प्रस्तुति दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, उप जिला प्रमुख रमण गुलाटी नगर परिषद के सभापति अशोक खन्ना नगर विकास न्यास के चेयरमैन देवी सिंह शेखावत, जिला कलक्टर राजन विशाल, पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश, जन प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं पं. धर्मवीर शर्मा, संजय शर्मा, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment