भीषण हादसे में चार जनों की मौत, मंत्री, सांसद पहुंचे मौके पर
राजस्थान के उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ फोरलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 जनों की मौके पर व एक की अस्पताल में मौत हो गई। घायलों व मृतकों को चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। भादसोड़ा थाना क्षेत्र में 11 दिनों में ही ये दूसरा बड़ा हादसा है। गत 4 अगस्त को हुए हादसे में 8 महिलाओं की मौत हो गई थी और छह घायल हो गए थे। भादसोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
35-36 लोग उछलकर नीचे जा गिरे
पुलिस के अनुसार झालावाड़ जिले के असनावर तहसील में गाजियाकुंड से श्रद्धालु रविवार को ट्रैक्टर में रवाना हुए थे। चित्तौडग़ढ़ से सांवलियाजी जाने के दौरान भादसोड़ा थाना क्षेत्र में होटल राधाकृष्ण से आगे पीछे से आए ट्रैक्टर को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। टक्कर से ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार 35-36 लोग उछलकर नीचे जा गिरे। ट्रेलर में ट्रैक्टर फंस गया। बाद में ट्रैक्टर भी ट्रॉली से अलग हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच से होते हुए चालक ट्रेलर को आगे ले गया। ट्रैक्टर में सवार लोगों को ट्रेलर ने कुचल दिया। तीन जनों के शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने वाहन रोककर घायलों को संभाला। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों और मृतकों को 4-5 एम्बुलेंस से चित्तौडग़ढ़ ले जाया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक भदेसर गोपालदास रामावत, थानाधिकारी नारायणसिंह, भादसोड़ा थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पूर्व प्रधान गोविन्दसिंह, पूर्व सरपंच कालूलाल जाट, मोतीलाल तिवारी सहित कई लोग पहुंचे और घायलों की मदद की।अस्पताल पहुंचे मंत्री कृपलानी और सांसद जोशी
हादसे की सूचना पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, एसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा, चित्तौडग़ढ़ डीएसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सदर सीआई शिवलाल मीणा आदि जिला अस्पताल पहुंचे। इन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर मधुप बक्षी को उपचार के संबंध में निर्देश दिए।ये हुए घायल
घायलों में रामबाबू पुत्र देवीलाल मीणा, कालीबाई पत्नी लाल चंद मीणा, संतोष पत्नी जगदीश मीणा, शोभाराम पुत्र बद्रीलाल मीणा, सज्जनबाई पत्नी गोपाल ब्राह्मण, बद्रीलाल पुत्र नारायण लाल मीणा, रेखा पत्नी रामबाबू मीणा, बसंतीबाई पत्नी शोभाराम मीणा, तस्वीर पत्नी कैलाश मीणा, बेराबाई पत्नी ललित मीणा, ताराबाई पत्नी पप्पू लाल मीणा, शोभाराम पुत्र विजय मीणा व सोहन भाई पत्नी रोडू लाल मीणा शामिल हैं।सात घायल उदयपुर रैफर
हादसे में गंभीर घायल 12 महिला-पुरुषों को चित्तौडग़ढ़ स्थित श्री सांवलिया जी सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान अस्पताल में भी अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई।यहां से भी उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए शोभाराम पुत्र विजयराम मीणा, शोभाराम पुत्र बद्रीलाल मीणा, रामबाबू पुत्र देवीलाल मीणा, ताराबाई पत्नी पप्पूलाल मीणा, संतोष पत्नी जगदीश मीणा, सज्जनबाई पत्नी गोपाल ब्राह्मण, बसंतीबाई पत्नी शोभाराम मीणा को उदयपुर रैफर कर दिया गया है। मरने वाले पांच जनों में से एक का नाम मदन लाल मीणा (45) बताया गया है।
No comments:
Post a Comment