आखिर अलवर में क्यों आक्रोशित हुए रोडवेजकर्मी
अलवर, १ अगस्त। राजस्थान रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले यहां बस स्टैंड पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। समिति सदस्यों का कहना है कि तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है ओर सरकार लगातार कर्मचारियों के विपरीत रोडवेज की नीतियां बना रही है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है और इसका असर चुनाव में जरूर दिखेगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में रोडवेज कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर दो घंटे कार्य का बहिष्कार भी किया गया। कर्मचारी अपने दफ्तरों से बाहर आ गए। इस दौरान रोडवेज का कोई कामकाज नहीं हो पाया। इससे लोगों को भी परेशानी हुई और यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। बसें भी लेट होने से कई यात्रियों को नुकसान हुआ।
No comments:
Post a Comment