टूथपेस्ट और टूथब्रश का यह उपाय चौंका देगा आपको
दोस्तों हम सब को यही पता है कि टूथपेस्ट और टूथब्रश दांत साफ करने के काम ही आता है। या फिर यह कि यह जले स्थान पर लगाने से ठंडक मिलती है। लेकिन टूथपेस्ट का ऐसा उपयोग भी किया जा सकता है कि आप इसके फायदे देख चौंक जाएंगे। इतना ही नहीं आप इस उपाय को अपनाए बिना भी नहीं रह सकेंगे।
संतरे के छिलके का पाउडर का ऐसे करें उपयोग
आप संतरे के छिलके को सुखा लें। इसे इतना सुखाएं कि कहीं भी इनमें नमी नहीं रहनी चाहिए। इसके बाद इन्हें मिक्सी में अच्छी तरह महीन पीसकर पाउडर बना लें। इसे पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें ओर पेस्ट बनाने के बाद इसे काले धब्बों पर लगा कर करीब बीस पच्चीस मिनट तक रखें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। याद रखें पेस्ट लगाने से पहले भी चेहरा धोना है। यह उपाय विशेषकर आपकी ठोड़ी पर बने काले धब्बों को दूर करता है।
टूथपेस्ट और टूथब्रश से ऐसे चमकाएं चेहरा
टूथपेस्ट केवल दांत साफ करने के ही काम नहीं आता। इससे हम अपने चेहरे को भी चमका सकते हैं। चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए चेहरे पर जहां जहां काले धब्बे हैं वहां वहां आप टूथपेस्ट हाथ से लगा लें। फिर इसे हल्के हाथ से मसाज करें। इसके लिए आप पुराना घिसा हुआ टूथब्रश भी ले सकते हैं या स्क्रबर भी। याद रखें यदि टूथपेस्ट नया काम में नहीं लेना है। आपको यह भी याद रखना है कि टूथपेस्ट सफेद रंग का ही हो। यही बात स्क्रबर में ध्यान रखनी है। नहीं तो आपके चेहरे पर खरोंचें भी आ सकती हैं। दस मिनट तक मसाज के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर माइश्चराईजर लगाएं।
घर में लगाएं एलोवेरा का पौधा
आप अपने घर में एलोवेरा का पौधा जरूर लगाएं। यह आपके चहरे के काले धब्बे दूर करने में आपकी मदद करेगा। आपको करना इतना है कि आप ऐलोवेरा की पत्तियां तोड़ लें और सीधे इसका जैल अपने चहरे पर उस स्थान पर लगाएं जहां काले धब्बे हैं। पंद्रह मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा सप्ताह में करीब तीन चार दिन करना है। इससे आपका चेहरा चमकने लगेगा और काले धब्बे भी दूर होने लगेंगे।
आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप हमें फॉलो करें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment