किसानों ने दिया दस दिन का अल्टीमेटम, हजारों किसान जमे मौके पर
किसान सभा के बैनर तले अलवर के जाट बहरोड के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय जालावास पर शनिवार को अलवर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर हजारों किसान लामबंद हो गए हैं। किसानों ने कहा है कि यदि दस दिन के भीतर बिजली के बिल माफ नहीं किए गए और सूखा के लिए सर्वे शुरू नहीं कराया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर हुई किसानों की सभा में दर्जनों गांवों के किसान एक जाजम पर बैठे और आंदोलन की रणनीति तैयार की।किसानों ने कहा कि किसान पहले ही मानसून की बेरुखी, अघोषित बिजली कटौती और सूखे से परेशान है। ऊपर से सरकार तानाशाही कर रही है। इस अवसर पर किसानों ने तीन सूत्री मांगपत्र सरकार को भेजा।
No comments:
Post a Comment