किसान गोष्ठी और मेले का आयोजन
मुधमक्खी दिवस के अवसर पर शनिवार को अलवर में किसान गोष्ठी और मेले का आयोजन यहां स्वरूप विलास पैलेस में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राजन विशाल थे। कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड और पीएनबी की ओर से किया गया था। मेले में शहद, सोलर सिस्टम, बैंक आदि की स्टालें लगाई गई थी। जिला कलेक्टर ने उनका अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी ली।
इसके बाद आयोजित किसान गोष्ठी में जिला कलेक्टर ने कहा कि किसानों को खेती में नई तकनीक का उपयोग करना चाहिए। इससे वे अधिक पैदावार ले सकते हैं और अधिक धन भी कमा सकते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान और पशुपालक मौजूद थे। श्रेष्ठ पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया।
No comments:
Post a Comment