भरतपुर में दो लाख रुपए लूट, पुलिस पहुंची मौके पर मामले की जांच शुरू
राजस्थान के भरतपुर में दो लाख की लूट की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन सक्ते में है। यह वारदात स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिनारायन गेट ब्रांच में हुई है। बैंक से एक ग्राहक अपने दो लाख रुपए की नकदी निकालकर बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। वह संभल पाता इससे पहले ही दोनों बदमाश उसके रुपयों से भरा बैग ले भागे। बैग में दो लाख की नकदी थी। मामले की सूचना पाकर तुरंत ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस इस मामले में अपराधियों की तलाश के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment