कोटेक महिन्द्र एटीएम के बाहर गार्ड पर देर रात हमला
अलवर. एटीएम के बाहर तैनात गार्ड पर सोमवार देर रात कुछ हथियार बंद बदमाशों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। गार्ड को उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गार्ड प्रवीण शर्मा ने बताया कि वह सोमवार की रात सूर्य नगर स्थित कोटेक महिन्द्रा बैंक के एटीएम पर पहरा दे रहा था। करीब डेढ़ बजे रात को तीन बदमाश वहां आए। उन्होंने मुंह पर काला कपड़े बांध रखे थे तथा उनके हाथों में हथियार थे। आते ही बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाने की कोशिश की लेकिन वह गेट से बाहर निकल कर किसी तरह भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। गार्ड को उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस गार्ड से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment