अतिक्रमण हटाओ अभियान में निगम कर्मचारियों और ब्यापारियों में हुई मारपीट
राजस्थान के भरतपुर में नगर निगम की तरफ से आज से शुरु किये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा इस बीच दस्ते के कुछ कर्मचारियों ने दुकानदारों के साथ मारपीट भी कर दी जिसके बिरोध में शहर के एक क्षेत्र के बाजार बंद कर नगरनिगम के गेट पर धरना ब प्रदर्शन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मथुरागेट क्षेत्र की टोस्ट बाली गली में दिव्यांग भगवान दास अंडे वाले से दस्ते के कुछ कर्मचारियों ने मारपीट कर दी जिससे दुकानदार भड़क गए।
भगवान दास के पुत्र का कहना था कि उन्होंने अपना सामान हटाने के लिए दस्ते के कर्मचारियों से थोड़ा समय मांगा था लेकिन बदले में उनके साथ मारपीट ब बदसलूकी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को सामझाने के बाद उन्हें शांत किया. इसके बाद सभी व्यापारियों ने इकट्ठा होकर मथुरा गेट थाना पहुंच कर नगर निगम के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाई की।
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान नगर निगम के दस्ते पर दुकानदारों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए। मथुरागेट क्षेत्र के बाजार बंद रहे। व्यापार महासंघ ने विरोध में निगम के सामने मोर्चा बना लिया और विरोध जताास। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment