यहां छिपा है चिर यौवन का राज
दोस्तों बूढ़ा होना किसे अच्छा लगता है। लेकिन सृष्टि के नियम को हम नकार भी नहीं सकते। लेकिन इतना जरूर कर सकते हैं कि यदि हम चाहें तो हमेशा खूबसूरत बने रह सकते हैं। चेहरे की झुर्रियों और झड़ते बालों को हम वापिस सही कर फिर से खूबसूरत दिख सकते हैं। इसके लिए बस कुछ घरेलु उपाय करने होंगे। आज हम आपको ऐसे ही सरल और फायदेमंद उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको चिरयौवन प्रदान कर सकते हैं।
तीन चार माह में उग आएंगे बाल
कई लोगों के बाल अधिक झड़ते हैं। कुछ लोग तो इस कारण गंजे तक हो जाते हैं। लेकिन यदि आप लहसुन का रस बालों की जड़ों में अंगुलियों की सहायता से रगड़ रगड़ कर लगाएं तो तीन चार माह में आपके बाल वापिस उगने लगेंगे। लहसुन का रस निकालने के लिए लहसुन को अच्छी तरह छोटे इमाम दस्ते में कूट लें और फिर इस गूदे को निचोड़ कर बालों में लगाना है।
लहसुन और नींबू का कमाल जुएं करे हलाल
कुछ लोग नहाने धोने और साफ सफाई के प्रति लापरवाह होते हैं। उनके सिर में जुएं पड़ जाती हैं। यदि ऐसा है तो आप लहसुन को पीसकर उसके गूदे में नींबू के रस में मिला लें। इस गूदे को रात को सोने से पहले सिर में लगाएं और सुबह उठकर सिर धो लें। इसका पानी आंखों तक नहीं पहुंचना चाहिए। यह उपाय नियमित रूप से एक सप्ताह तक करें। फिर देखें कि जुएं कैसे गायब होती हैं।
निमोनिया में कारगर
यदि घर में किसी को निमोनिया बुखार हो गया है तो एक चम्मच लहसुन का रस गर्म पानी में मिलाकर उसे पिला दें। इससे निमोनिया ठीक होगा और रोगी का सीने का दर्द जाता रहेगा। राहत मिलने के बाद डाक्टर की सलाह लेना न भूलें।
त्वचा को रखे हरदम जवां
बढ़ती उम्र में त्वचा पर झुर्रियां पडऩा सामान्य बात है। लेकिन त्वचा को फिर से जवां भी बनाया जा सकता है। इसके लिए लहसुन की कलियों को छील लें और सरसों के तेल में डाल कर तल लें। इन तली हुई लहसुन की कलियों को प्रतिदिन खाएं। यह आपकी त्वचा की झुर्रियों केा समाप्त कर फिर से आपको खूबसूरत बना देगा।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप हमें फॉलो करें।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment