दोस्त का बर्थ डे यादगार बनाने के चक्कर में पहुंच गए जेल
अलवर शहर में चार अगस्त की रात विभिन्न कॉलोनियों में घरों के अंदर-बाहर खड़ी गाडिय़ों के शीशे दोस्त का बर्थ डे यादगार बनाने के लिए तोड़े गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। गुरुवार को यहां शहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी पारस जैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में ऋषिकेष यादव पुत्र नरेश कुमार यादव निवासी कोटकासिम और अजित यादव पुत्र सुबेसिंह यादव निवासी पाटन अहीर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शहर में चार अगस्त की रात शहर की स्कीम संख्या आठ, पंचवटी कॉलोनी, संजय कॉलोनी, अल्कापुरी आदि कई कॉलोनियों में घरों के अंदर और बाहर खड़ी करीब ६०-६५ गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए थे। शहर कोतवाल विमल दीक्षित ने बताया कि इस संबंध में शहर के विभिन्न थानों में कुल ११ मामले दर्ज किए गए। मामले की जांच के लिए पुलिस ने तुरंत ही ११ टीमों का गठन किया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने इन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और करीब ५०० लोगों से गहन पूछताछ की तो अभियुक्तों के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
क्यों किया ऐसा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चार अगस्त को उनके मित्र नरेन्द्र यादव का जन्म दिन था। इस पर चारों दोस्तों नरेन्द्र, शक्ति यादव, अजित यादव और ऋषिकेष ने शराब पार्टी की। शराब पीने के बाद शक्ति व नरेन्द्र रेलवे स्टेशन पर स्थित ढाबों से खाना लेने गए लेकिन रात अधिक हो जाने के कारण उन्हें वहां खाना नहीं मिला। इस पर दोनों ने होटलवाले से झगड़ा कर लिया और वहां खड़े कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद वे फिर से नरेन्द्र के कमरे पर आ गए और लोहे की रॉड आदि लेकर बाइकों पर सवार होकर शहर में निकले और यह कारनाम अंजाम दिया।
पुलिस से बचने के लिए मुंडवा लिऐ सिर
वारदात के बाद अगले दिन शहर में हल्ला मच गया और लोग पुलिस के पास पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरों वाली बात अभियुक्तों को भी पता चल चुकी थी। ऐसे में पहचाने जाने के डर से और पुलिस को चकमा देने की नियत से बदमाशों ने अपने सिर मुंडवा लिए। लेकिन वे पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच पाए। बदमाशें के दो अन्य साथी नरेश और शक्ति यादव फरार चल रहे हैं।
यह थे टीम में शामिल
शहर कोतवाल विमल दीक्षित, अरावली विहार थानाधिकारी शीशराम मीणा, कांस्टेबल अमरसिंह, मूलचंद, संदीप कुमार, राजाराम और मुकेश कुमार। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को एक एक हजार रुपया ईनाम देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment