बरसात को हथियार बनाकर ततारपुर में सुनार को लूटा था बदमाशों ने
दो को पुलिस ने दबोचा, तीन अभी फरार, लूट का माल अभी नहीं हुआ बरामद
२.५० लाख रुपए नगद और ७० ग्राम सोना लूटा था
यहां शहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एएसपी पारस जैन ने बताया कि आठ अगस्त को दिन दहाड़े दोपहर करीब पौने तीन बजे बदमाश बालकृष्ण सोनी पुत्र उदयचंद सोनी हाल निवासी राठनगर, अलवर की जिंदोली गांव में स्थित दुकान पर पहुंचे और उसके सिर पर देसी कट्टे से वार कर उसे घायल कर दिया। बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर आए थे। इसके बाद बदमाशें ने उसका मुंह और हाथ पैर बांध दिए तथा बैग में रखे २.५० लाख रुपए नगद और ७० ग्राम सोना ले गए। बदमाश बालकृष्ण के आधारकार्ड व अन्य कागजात भी साथ ले गए थे। वैसे तो दुकान गांव के बीच है लेकिन उस दिन तेज बरसात थी और लोग घरों में थे। ऐसे में कोई पीडि़त की मदद को नहीं आ पाया। लूट के बाद बदमाश कच्चे रास्तों से मोटरसाइकिलों पर ही कादरनंगला नारेड़ी की तरफ फरार हो गए। इस संबंध में सोनी ने ततारपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया।
दो टीमें बनाई थी बदमाशों को पकडऩे के लिए
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसपी राहुल प्रकाश के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया तथा अभियुक्तों की तलाश में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव खरेटा, दादर नंगला, कुशालवास, खैरथल और रामगढ़ सहित अनेक जगह दबिश दी। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान पुख्ता करने पर अंग्रेज सिंह उर्फ गेजी पुत्र गुरुनामसिंह जाति रायसिख निवासी कादर नंगला को उसी के गांव के बस स्टैंड से और दूसरे अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र जंगीरसिंह रायसिख को ततारपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने वारदात के काम में ली गई दो मोटरसाइकिलें और ३१५बोर का देसी कट्टा बरामद किया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सुरेन्द्र, बलजीत और त्रिलोक सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पूनम सोनी
No comments:
Post a Comment