प्रदेश की सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को
जयपुर | उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बुधवार को सम्पूर्ण राज्य की उच्च षिक्षण संस्थाओं में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त, 2017, सोमवार को सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में चुनाव करवाए जाएंगे और उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा।उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त, मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए 22 अगस्त, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 अगस्त को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां इसी दिन प्राप्त की जा सकती हैं। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 24 अगस्त को किया जाएगा, इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा।
श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन भी 24 अगस्त को दोपहर 2-5 तब किया जाएगा। मतदान 28 अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों का शपथ अपराह्न 2 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
No comments:
Post a Comment