ट्रेफिक पुलिस दे रही राहगीरों को गुलाब के फूल
अलवर जिला मुख्यालय पर इन दिनों टे्रेफिक के नियमों को लेकर आमजन से समझाइश का दौर चल रहा है। इसके लिए पुलिस लोगों को गुलाब के फूल देकर नियम समझा रही है।
शहर में दो पहिया वाहनों पर हैलमेट अनिवार्य किया हुआ है। साथ ही लाल बत्ती आदि भी लगाई हुई हैं। इसी प्रकार चौपहिया वाहनों में भी चालकों के लिए सीट बैल्ट बांधना अनिवार्य है। लेकिन इसके बाद भी लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं। पुलिस या तो उनका चालान करती है या फिर समझाती है।
फिलहाल शाहर में समझाइश का दौर चल रहा है। बुधवार को शहर में एसएमडी सर्किल पर यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात के नियम तोडऩे वालों को गुलाब के फूल देकर यातायात के नियम समझाए। साथ ही यह भी समझाया कि यदि फिर नियम तोड़ा तो चालान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment