लायन्स क्लब खैरथल मंडी में 2100 पोधारोपण
लायन्स क्लब खैरथल मंडी द्वारा खैरथल थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में तथा लायन्स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष डॉ रिंकू मेहता की अध्यक्षता में 2100 पोधों के पोधारोपण का शुभारंभ किया गया l
लायन्स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ज़्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाए | प्रत्येक मानव को अपने जीवन में पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए पोधारोपण के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए व अपने बच्चों की तरह रख रखाव करते हुए उसका पालन पोषण कर वट वृक्ष का रूप प्रदान करें| जिससे कि धरती पर हरियाली कायम रह सके व आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश तो मिले ही साथ में जीवन जीने के लिए जरूरत ऑक्सिजन की कमी ना रहें|
इस दौरान रीजन चेयरमेन विनोद वलेचा, सचिव लायन आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन सरजीत यादव, एक्टिविटी चेयरमेन जसपाल सिंह, लायन सुभाष गोयल, लायन पुरुषोत्तम दास गुप्ता,लायन योगेश गुप्ता,लायन डॉ प्रदीप मलिक,वल्लभग्राम सरपंच निशा कुमारी,प्रधानाध्यापक किशोरीलाल,प्रधानाध्यापक नेतराम यादव,प्रधानाध्यापक प्रताप कटहरा,लायन प्रवीण खंडेलवाल,लायन अनमोल गुप्ता,लायन वीरेन्द्र अग्रवाल,लायन सुरेश गुप्ता,लायन चन्दन लालवानी,लायन सर्वेश गुप्ता,लायन सतीश गुप्ता,लायन मनीष गर्ग,लायन शिव खंडेलवाल,चंदू आचार्य,रोहतास चौधरी,वीर सिंह चौधरी,पीताम्बर आचार्य सहित अनेक ग्रामवासी सदस्य उपस्थित रहें |
No comments:
Post a Comment