काफी समय बाद अलवर सांसद का फोटो आया सामने
लग रहे हैं काफी बीमार
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही जनता के बीच से अचानक गायब हुए अलवर सांसद महंत चांदनाथ का फोटो काफी समय बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। फोटो में वे भगवा वस्त्रों में बिस्तर पर लेटे हैं और उनके ड्रिप चढ़ाई जा रही है। उनके गले में भी पट्टि लगी है। अलवर सांसद चुनाव जीतने के बाद से ही नदारद हैं। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी चलती रही।किसी ने कुछ कहा तो किसी ने कुछ। इसी बीच ऐसी चर्चा भी चली कि वे बीमार हैं, लेकिन इस बात को पहले तो लगाता छिपाया जाता रहा। जब चर्चा ने जोर पकड़ा तो यह बात सार्वजनिक हुई कि वे वाकई बीमार हैं ओर जनता के बीच आने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन जनता के बीच यह उत्सुकता रही कि वे किस बीमारी से ग्रसित हैं जो जनता के बीच भी नहीं आ सकते।
शुक्रवार को जो फोटो सोशल मीडिया पर चला उसमें वे काफी बीमार लग रहे हैं और उनका शरीर पूरा सूख चुका है। हालत देखकर लग रहा है कि वे चल फिर नहीं सकते। यही कारण है कि उनकी गद्दी पर उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment