नीमराणा पुलिस ने जब्त किए 150 ड्रम कैमिकल
जानकारी के अनुसार बुधवार को दूधेड़ा के एक खेत में काफी संख्या में कुछ ड्रम रखे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। इस पर नीमराणा थाना प्रभारी हितेश कुमार मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और ड्रम जब्त कर लिए। पुलिस ने बताया कि ड्रमों में कैमिकल भरा हुआ है। इसका पता लगाया जा रहा है कि इनमें कौनसा कैमिकल भरा है और इसे किस मकसद से यहां लाया गया था। जब्त किए गए ड्रमों की संख्या करीब १५० है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह कैमिकल चोरी से यहां लाया गया है और इसे आगे भेजने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही इन्हें जब्त कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment