सड़क दुर्घटना में पिता की मौत बेटा घायल
अलवर जिले के हरसौरा थाना इलाके में बुधवार को दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार हाजीपुर निवासी रामसिंह यादव और उसके पिता मूलचंद यादव बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह किसी काम से बहरोड़ जा रहे थे। इस दौरान हमीरपुर के पास सामने से आ रही जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामसिंह घायल हो गया। उसे लोगों ने उपरचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment