गोचरान भूमि को मुक्त कराने की मांग को लेकर रोष मार्च
बताया जा रहा है कि पैदल रोष मार्च रोहतक के मानसरोवर पार्क से शुरू हो रहा है। यह मार्च रोहतक से बोहर, भालौठ, हुमायुं होते हुए सिसाना गोशाला पहुंचेगा। इसके बाद खरखौदा में रात्रि ठहराव के बाद बुलाना होते हुए दिल्ली जंतर-मंतर पर समाप्त होगा। पद यात्रा में गो भक्त व संगठनों के लोग भी शामिल हो रहे हैं। पैदल मार्च से पहले संत गोपालदास ने यज्ञ किया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तंवर के साथ गाय की पूजा की। इस मौके पर मुस्लिम भी संत गोपालदास को समर्थन देने पहुंचे।
इससे मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सुभाष बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार गाय के कल्याण को लेकर लंबे-चौड़े दावे तो कर रही है, लेकिन हकीकत में गायों के के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार गाय के साथ-साथ संत-महात्माओं की चिंता भी नहीं कर रही है। गोचरान भूमि को मुक्त कराने की मांग को लेकर संत गोपालदास अनशन पर हैं, लेकिन सरकार को उनकी जिंदगी की कोई फिक्र नहीं है।
No comments:
Post a Comment