महिला की हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार
साल्हावास, 27 जुलाई। झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये गाँव खानपुर खुर्द निवासी एक महिला की हत्या के मामले के वांछित आरोपी संदीप पुत्र श्री भगवान निवासी गांव खानपुर खुर्द जिला झज्जर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है।मामले की जानकारी देते हुये थाना प्रबंधक साल्हावास निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी सासरौली सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह की टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले के एक वांछित आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी संदीप को अदालत झज्जर में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में वांछित अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गहनता एवं गंभीरता से प्रयास जारी है। उम्मीद है जल्द ही मामले के अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment