गजनी के आमिर खान ने ऐस बनाई अपनी बॉडी आप भी बना सकते हैं
दोस्तो आप सभी ने गजनी फिल्म देखी होगी। उसमें आमिर खान के सिक्स पैक एब्स देखकर तो लोग सीटों से उछल पड़े थे। क्या आपको पता है उन्होंने इस तरह की बॉडी आखिर बनाई कैसे। आप भी चाहें तो ऐसी बॉडी बना सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आमिर खान जैसी बॉडी कैसे बनाएं।
आमिर की सेहत का राज
आमिर खान ने गजनी फिल्म के लिए जिम में तो पसीना बहाया ही था। लेकिन ट्रेनर की मदद से। इसके अलावा खान पान का भी ध्यान रखा था। जिम से पहले आमिर ने नाश्ते में आमलेट खाया और सौ ग्राम आम लिया। शाम को चार बजे नाश्ते में भी वे आमलेट टोस्ट लिया करते थे। इसके अलावा लंच में चावल दाल चपाती और चिकन उनके खाने में शामिल होता था। डिनर में उनके भोजन में चिकन राइस और आम शामिल होता था। आम इसलिए कि यह पेट साफ रखता है और आप जो भी खाते हैं पचाता है। तो दोस्तों आप भी इस प्रकार अपनी सेहत बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment