नए शोध के अनुसार शराब के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
दोस्तों आज तक आपको सभी मना करते आए हैं कि शराब खराब है। लेकिन अब आप कह सकते हैं नहीं। क्योंकि नए शोध के अनुसार शराब हमारी मैमोरी यानि याददाश्त बढ़ाने वाली दवा भी है। जानिये क्या कहता है यह नया शोध।
क्या कहता है शोध
यह नया शोध कहता है कि शराब से हमारी मैमोरी में अनावश्यक बातें नहीं घुसती। इसलिए जो हम याद रखना चाहें वह याद रख सकते हैं। यह लोंगटर्म मैमोरी को बढ़ाती है।
किसने किया शोध
यह शोध करने वाले हैं ब्रिटेन के एक्सीटर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सेलेरिया मॉर्गन।
यह है थ्योरी
मॉर्गन का कहना है कि शराब याददाश्त बढ़ाती है। उन्होंने इस थ्योरी को हिप्पोकैम्पस नाम दिया है।
कैसे किया शोध
शोध के लिए अलग अलग समूहों यानि कि महिला और पुरुषों दोनों वर्गों के शराब पीने वालों को कुछ शब्द सीखने को दिए गए। जिन्होंने शराब नहीं पी वे याद नहीं रख सके। जिन्होंने शराब पी रखी थी वे याद रखने में सफल रहे।
तस्वीर भी नहीं रख सके याद
शोध के दूसरे चक्र में एक तस्वीर दी गई। जिन्होंने शराब पी रखी थी वे उसे अगले दिन भी पहचान गए लेकिन जिन्होंने शराब नहीं पी रखी वे उसे अगले दिन नहीं पहचान पाए।
एक रोचक उदाहरण
जब हम होस्टल में रहते थे तो वहां खाने के टिफिन आया करते थे। टिफिन वाला नशा करता था। जिस दिन वह नशा नहीं करता उस दिन किसी टिफिन में चपाती ही चपाती होती और किसी में सब्जी ही सब्जी। जबकि वह आमतौर पर नशा करता था और उन सभी दिनों में टिफिन में कोई गफलत नहीं होती थी।
एक दिन जब गफलत हुई तो हमने पूछा कि संत कुमार जी आज ली नहीं क्या जो टिफिन में उल्टा सीधा खाना है। तो जवाब मिला कि आज नहीं ली तभी तो गड़बड़ हुई। वरना तो सही रहता है ना।
याद रखिये
दोस्तों अगर आप लिमिट से अधिक पीते हैं तो शराब हानिकारक ही है। इसलिए शराब के सेवन से बचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment