535 पेटी शराब से भरी गाड़ी सहित आरोपी काबू
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बहादुरगढ़ हिमांशु गर्ग ने बताया कि एसएसपी बी सतीश बालन को गुप्त सूचना मिली थी कि बेरी के पास एक शराब की फैक्ट्री है, जहां से फर्जी बिल बिल्टी बनाकर शराब को गाड़ियों में भर कर बेरी से बहादुरगढ़ गोदाम तक पहुंचाया जाता है।
फैक्ट्री के संचालक दलबीर मान व अन्य सरकार का टैक्स चोरी करके एक ही बिल्टी पर कई बार एक गाड़ी से शराब बेरी से बहादुरगढ़ गोदाम तक भेजते हैं, जिनके पास शराब ढोने के लिए 5/6 गाड़ियां है। आज भी उनकी गाड़ियां बेरी से बहादुरगढ़ के लिए चली है। वे स्वयं अपनी टीम सहित बेरी बहादुरगढ़ रोड गांव छारा के बाईपास चौक पर पहुंचे । एसएसपी साहब की एस्कॉर्ट गाड़ी भी मुलाजिमों सहित मौका पर पहुंची और वहीं पर नाकाबंदी की गई । कुछ देर बाद बेरी की तरफ से एक आईसर कैंटर बंद बॉडी तेज गति से आता दिखाई दिया, जिसे शक की बिना पर बैरिकेट लगाकर रोकने का इशारा करके रोकने की कोशिश की गई।
कैंटर चालक ने अपनी गाड़ी को ना रोक कर उसकी स्पीड और बढ़ा दी और जान से मारने की नियत से गाड़ी को पुलिस टीम की तरफ मोड़ दिया। जो पुलिस टीम ने साइड में हट कर मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस दौरान कैंटर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और चालक गाड़ी को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे टीम द्वारा पीछा करते हुए काबू किया गया। पूछताछ में कैंटर चालक ने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र सुमेर सिंह निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश बतलाया । कैंटर गाड़ी का नंबर देखने पर एचआर 63 सी 6168 पाया गया। मौका पर चैक किया गया तो कैंटर गाड़ी में शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई।
चालक से मौका पर शराब की बिल्टी व परमिट पेश करने को कहा गया तो उसने बिल्टी व परमिट पेश किया, जो बिल्टी का नम्बर व परमिट को नैट पर आबकारी विभाग की साइट पर चैक किया गया तो बिल्टी व परमिट फर्जी पाए गए। जिस पर शराब से भरी गाड़ी सहित उपरोक्त आरोपी को काबू किया गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 535 पेटी पव्वा अंग्रेजी शराब मारका एपिसोड तथा इंपेक्ट बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में शराब के इस अवैध धंधे में ओर कौन कौन दोषी शामिल है के खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment