सोशल मीडिया पर गलत वीडियो से परेशान अलवर विधायक बनवारी सिंघल ने जारी की अपील
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को की शिकायत
अलवर, २९ जुलाई । सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल हो रहे एक वीडियो से परेशान होकर अलवर शहर विधायक ने आमजन से सोशल मीडिया पर ही अपील जारी की है कि उक्त वीडियो गलत है। इसके बहकावे में नहीं आएं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि अब इसे कोई वायरल करेगा या कहीं सेंड करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने ९४१४०१६२३३ नंबर से सोशल मीडिया पर अपील जारी कर कहा है कि हमारी जानकारी में आया है कि कुछ लोग राजनैतिक द्वेष के चलते अलवर शहर विधायक एवम् विधायक रामगढ़ की कोई फर्जी वीडियो व्हाट्स एप्प और फेसबुक पर चला चला कर फैला रहे हैं। ये वीडियो फर्जी हैं। लगभग 5 साल पहले ओमवे बिल्डर्स के सार्वजनिक कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक अपनी पत्नी व अन्य परिवारजन, शहर विधायक अपने परिवारजन के साथ मात्र 5 मिनट के लिए गए थे। जहां शहर के हज़ारों लोग सपरिवार मौजूद थे। कार्यक्रम आयोजक द्वारा एक एक बुके (गुलदस्ता) दोनों विधायकों को भेंट कर स्वागत किया गया था और दोनों ही विधायक उक्त कार्यक्रम स्थल से अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए थे। इस वीडियो में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर चला दिया। ये मात्र दोनों विधायकों को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम में शहर का संभ्रांत तबका मौजूद था। बिल्डर का परिवार मौजूद था। स्वागत की फोटो के साथ अन्य डांस को कट-पेस्ट करके साजिश पूर्वक वीडियो बनाकर डाला जा रहा है जो गैर कानूनी होने के साथ फर्जीवाड़ा भी है। इस संबंध में हमारे द्वारा लिखित शिकायत प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री को प्रेषित की है। जिसमें ऐसे फर्जकारी कर बदनाम करने की साजिश करने वालों की पहचान कर दंडित किए जाने की मांग की गई है। साथ ही ये भी निवेदन है कि ऐसे किसी भी वीडियो डालने वाले कि सूचना हमें दें ताकि हम भी ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करवा सकें।
No comments:
Post a Comment