बाल वाहिनी में क्षमता से तीन गुना अधिक बच्चे बिठाए, पांच बेहोश।
टाउन चौकी प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया की सुबह 9 बजे सूचना मिली की गांव बहताना में उप कारागार के पास मांटेसरी पब्लिक स्कूल की बाल वाहिनी में कुछ बच्चे बेहोश हो गए हे। जब वे मौके पर पहुंचे तो 12 सीटर गाढ़ी में 30 से अधिक बच्चे भरे हुए थे और चीख- पुकार मवह रहे थे ।पुलिस ने गाढ़ी से बच्चों को बहार निकला। इनमे से गंभीर हालत में कुमकुम, सीमा व पायल को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में रैफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment