गुरुग्राम में पत्रकार की दिन दहाडे गोली मारकर हत्या
गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम में एक निजी चैनल के पत्रकार की शुक्रवार को गोली मार हत्या कर दी गई। यह वारदात गुरुग्राम झाड़सा रोड़ पर हुई है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मृतक सुरेन्द्र राणा की कार में जेके२४ न्यूज चैनल का अथॉरिटी लेटर, माइक आईडी और कार पर स्टिकर लगा मिला है।ऐसे हुई वारदात
वारदात शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे हुई जब पत्रकार सुरेन्द्र राणा अपनी सफारी कार में सड़क किनारे बैठा हुआ था। कुछ देर बाद एक सेंट्रो कार आकर रुकी। कार में से तीन युवक उतरे और सफारी कार में ड्राइवर सीट पर बैठे सुरेन्द्र से बहस करने लगे। बहस करते करते सुरेन्द्र कार से नीचे आ गया और बहस हाथापाई में बदल गई। बात इतनी बढ़ी कि हमलावरों ने सुरेन्द्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। सुरेन्द्र को करीब पांच गोलियां लगी हैं। बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए।
सवालिया निशान
सोचने की बात यह है कि इतनी भीड़ भाड़ वाले इलाके में वारदात हो गई बदमाश भाग गए और किसी ने उस कार का नंबर नोट तक नहीं किया। गुरुग्राम पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घायल सुरेन्द्र राणा को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुरेन्द्र की पहचान उसकी कार में रखे चैनल की माइक आईडी और अथॉरिटी लैटर से हुई। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि सरेआम एक पत्रकार की हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है, इसका पता लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीमें भी जुट गई हैं।
No comments:
Post a Comment