समदड़ी लूणी नदी में पानी का बहाव तेज होने से अलर्ट जारी
बाड़मेर 25 जुलाई । बाड़मेर प्रभारी मंत्री गोयल आज बालोतरा पहुचे जहा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का फीडबैक लिया साथ ही लूनी नदी में पानी के आवक के बारे में भी जानकारी ली।प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल दोपहर बालोतरा पहुचे व अतिवृष्टि को लेकर बाड़मेर कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते व् उपखंड अधिकारी प्रभातिलाल जाट सहित सभी विभागों के अधिकारियो के साथ की मीटिंग व् प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। लूणी नदी में पानी की आवक के बारे में जानकारी ले हर स्थति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
निचली बस्ती को कराया खाली
बाड़मेर जिला प्रशासन ने समदड़ी गांव में निचली बस्ती को कराया खाली करवाया गया। जिला प्रशासन द्वारा अवगत करवाया गया है कि पाली जालोर और सिरोही मे लगातार बारिश हो रही है।जिससे कल तक लूनी नदी, सुकड़ी, बांडी नदी मे पानी का वेग बढ सकता है। नेहड़ा, हेमावास, और बाकली बांध मे लगातार पानी की आवक बढ रही है ।बारिश भी लगातार हो रही हे अंतः ऐतिहात के तौर पर लूनी और सुकड़ी नदी किनारे निवास करने वाले वासिंदो की को बेरो और घरों ढाणियो से सुरक्षित जगह पर जाने की हिदायत दे दी गई हे।
किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे कोई जनहानि
प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने पत्रकारो से बातचीत में स्पष्ट किया की किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रसाशन व् NDRF की टीम , होलीकॉप्टर मुस्तैद हे जो जहाँ जरूरत होगी वहा तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे व् कोई जनहानि नहीं होने देंगे ये मुख्यमंत्री के निर्देश हे।
डूबने से 2 बच्चों की मौत
नाडी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।गुड़ामालानी क्षेत्र के गोलिया गर्वा के डेडी नाडी की घटना। पुलिस पहुची मौके पर।
No comments:
Post a Comment