बाड़ी में पति और पत्नी की मौत
धौलपुर। जिले के बाड़ी कसबे में सन्दिग्ध अवस्था मे पति पत्नी की मौत का मामला। विषाक्त पदार्थ के सेवन से पति पत्नि की गई थी जान। परिवार के ही एक अन्य युवक की हालत है अभी नाजुक। म्रतक आनन्द व प्रीति के शव को रखवाया मोर्चरी में। पुलिस की मौजूदगी में हो रहा पोस्टमार्टम। अवैध सम्बन्धो का बताया जा रहा मामला, पुलीस कर रही मामले की जांच।
No comments:
Post a Comment