ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का शुभारंभ
अलवर 26 जुलाई । संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुड़ला एवं अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के तहत हस्ताक्षर एवं दानकोष में दान कर जिले में तीन दिवसीय गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव हुडला ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से विद्यालयों का कायाकल्प और शिक्षा में प्रदेश को अग्रणी बनाना है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों को वितीय सम्बल प्रदान करने तथा आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ज्ञान संकल्प पोर्टल तथा मुख्यमंत्री विद्या दान कोष बना रहा है, जिसका शुभारम्भ 5 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल एवं कोष का मुख्य उद्देश्य राजकीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार सीएसआर भामाशाहों, संस्थाओं व क्राउड फंडिंग के माध्यम से आवश्यक धन राशि का संग्रहण व प्रबन्धन करना एवं विद्यालयों के विकास के लिए दानदाताओं का जुडाव पैदा करना है। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में योगदान देने पर धारा 80 जी के तहत आयकर में छूट भी देय है।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष देवीसिंह शेखावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment