आमजन को राहत पहुंचाएं अधिकारी

अलवर 26 जुलाई (हि.सं.)। संसदीय सचिव ओमप्रकाश हुडला ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। वे गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के एसीपी के लाभ एवं सर्विस बुक से सम्बंधित लम्बित प्रकरणों का तीन माह में शत-प्रतिशत निराकरण करावें। ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कठूमर के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाएं अपेक्षाकृत ठीक नहीं मिली। वहां बंद वार्ड को एक सप्ताह में प्रारम्भ कराया जाए। साथ ही तीनों वार्डों के साथ लेबर रूम में 2-2 एसी लगवाए जाएं।
बैठक में अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव ने कुशालगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, एनसीआर योजना के माध्यम से नए बोरिंग प्रस्ताव को स्वीकृत कराकर शीघ्र चालू कराने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित होने वाले खाद्यान पर प्रभावी निगरानी रखने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की शेष रही प्रोत्साहन राशि समयबद्घ रूप में दिलवाने की बात कही। हुडला ने विधायक के सुझावों की पूर्णत: पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर महेन्द्र मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल.रमण सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment