सरकार की योजना गिना गए बहरोड आए कालीचरण सर्राफ
अलवर, 29 जुलाई । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शनिवार को यहां बहरोड में कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सुविधाओं का इजाफा कर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। वे यहां 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा 28 लाख रुपए की लागत से राजकीय चिकित्सालय के 100 बेड में क्रमोन्नत होने पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से डेढ़ वर्ष में ही प्रदेश की दो तिहाई जनसंख्या को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंंने बताया कि आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 295 ब्लॉकों में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं। द्वितीय चरण में 600 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे हैं।
संस्थागत प्रसव बढ़े
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना से 2.5 प्रतिशत आउटडोर तथा 5 प्रतिशत संस्थागत प्रसव में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में 14 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए हैंैं और 16 बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत् तीन वर्षों में 6 हजार चिकित्सकों और ३0 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा चुकी है। अलवर जिले में चिकित्साा सुविधाएं अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने बहरोड में ब्लड स्टोरेज यूनिट शीघ्र प्रारम्भ करवाने और आगामी बजट में बहरोड में ट्रोमा सेन्टर खुलवाने की घोषणा की।
नीमराणा में बना स्किल डवलपमेंट सेंटर दस हजार को देगा प्रशिक्षण
इस अवसर पर श्रम एवं नियोजन, कौशल विकास, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बहरोड में चिकित्सकीय सुविधाओं में इजाफा होने से आम लोगों को बड़े शहरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि नीमराणा में 100 बैड का ईएसआई सुपर स्पेशयालिटी आधुनिक अस्पताल स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने बताया कि बहरोड में राजस्थान का सबसे बड़ा एग्रो मार्र्केट बनाया गया है। यह शीघ्र ही शुरू होगा। इस पर पंद्रह करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावा नीमराणा जापानी जोन में स्किल्ड डवलपमेन्ट सेन्टर स्थापित किया जा रहा है जिसके माध्यम से 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराऐ जाएंगे।
इस अवसर पर बहरोड नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव, देवेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment