देखिये कैसे महिला से सोने की चूडिय़ां लेकर फरार हो गए ठग
अलवर, २९ जुलाई । ठगी करने वाले नित नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। नए नए तरीकों से महिलाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी ठगी के लिए इस्तेमाल करने से ठग नहीं चूक रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला अलवर में सामने आया है। राजस्थान के अलवर जिले में कोतवाली क्षेत्र के स्कीम नंबर 2 स्थित बैंक ऑफ बडौदा के समीप एक सेवानिवृत्त महिला से अज्ञात बाइक सवार दो युवक लॉटरी निकालने के नाम पर ठगी कर सोने की चूडियां लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार शहर के स्कीम नम्बर दो की निवासी 72 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षिका माया जोशी शनिवार सुबह अपनी एफ.डी के रिन्युअल के लिए बडौदा बैंक जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने महिला के पास आकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई स्कीम आई है। जिसमें लॉटरी के द्वारा गरीब लोगों को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। आप भी गरीब ही दिख रही हो। हमारी संस्था असहाय लोगों की मदद के लिए ही है । जिनमें त्याग की भावना हो। इसी बीच एक और युवक वहां पहुंच गया। उसने महिला को बताया कि उसे यह लॉटरी लगी है और एक लाख रुपए मिले हैं। साथ ही कहा कि यदि वह अपने हाथ से सोने की चूडिय़ां निकाल दे तो उसमें भी सामाजिक त्याग की भावन झलकेगी। बुजुर्ग महिला ठगों के झांसे में आ गई और त्याग की भावना दिखाते हुए चूडियां निकाल निकालकर युवकों को दे दी। इसी दौरान महिला की आंखों में धूल झोंककर दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर भाग छूटे। महिला के द्वारा हल्ला मचाने पर लोग एकत्र हो गए और मौके पर पुलिस को सूचित किया। सीओ सिटी जयसिंह नाथावत मौके पर पहुंचे और महिला के बयान लिए। बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस ने खंगाले हैं।
No comments:
Post a Comment