गोवटा बांध पहुंचा 21 फिट, मेजा में आया 12.4 फिट पानी
भीलवाडा, 25 जुलाई।भीलवाड़ा जिले में वर्षा का दौर जारी है। पिछले तीन दिन से हुई अच्छी वर्षा के कारण बांधों व तालाबों में पानी की आवक भी तेज हुई है। जिले में अब तक औसत वर्षा की 43.39 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। जिले के कम वर्षा वाले रायपुर क्षेत्र में इस बार अब तक सर्वाधिक 521 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है जबकि प्रतिवर्ष सर्वाधिक वर्षा वाले बिजौलियां, माण्डलगढ क्षेत्र पिछडते नजर आ रहे हैं। यहां क्रमशः 212 व 177 मि.मी. वर्षा ही अबतक दर्ज हुई है। जिले में अबतक सबसे कम वर्षा शाहपुरा में 145 मि.मी. दर्ज की गई है।
सोमवार प्रातः 8 बजे तक हुरडा में 405, करेडा में 376, जहाजपुर में 339, माण्डल में 332, बनेडा में 314, हमीरगढ में 299, बदनोर 266, आसीन्द में 243, फूलियाकला 232, भीलवाडा 226, सहाडा 210 तथा कोटडी में 209 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले के बांधों में पानी की आवक तेज होने के साथ ही 24 फिट क्षमता वाले अरवड बांध में 6.2 फिट, 23 फिट क्षमता वाले जैतपुरा बांध में 10.75 फिट, 17 फिट क्षमता वाले कोठारी बांध में 1.31 फिट, 14 फिट क्षमता वाले माण्डल टेंक में 6 फिट, 22.5 फिट क्षमता वाले मातृकुण्डिया बांध में 3.87 फिट, 30 फिट क्षमता वाले मेजा बांध में 12.4 फिट तथा 15 फिट क्षमता वाले नाहर सागर बांध में 2 फिट पानी की आवक हो चुकी हैै। जिले के मध्यम बांधों में 23 फिट क्षमता का सरेरी बांध, 21 फिट क्षमता का खारी बांध तथा 13 फिट क्षमता का उम्मेदसागर बांध अब तक खाली पडे हैं। जिले के छोटे बांधों में 12.75 फिट क्षमता वाले आगूंचा बांध में 4.8 फिट, 33.5 फिट वाले डामटीकोकडा बांध में 19 फिट, 27 फिट क्षमता वाले गोवटा बांध में 21 फिट, 11.8 फिट क्षमता वाले कान्याखेडी बांध में 1 फिट, 19 फिट क्षमता वाले नागदी डेम में 2.67 फिट, 13.5 फिट क्षमता वाले नवलपुरा बांध में 5.67 फिट, 23 फिट क्षमता वाले पचानपुरा बांध में 9.84 फिट तथा 12.75 फिट क्षमता वाले टोंकरवाड बांध में 4 फिट पानी की आवक हुई हेै। जिले के अटवाडा, चन्द्रभागा, देवरिया (रायपुर), गुवारडी, जाडोल (रायपुर), झाडोल बांध, लडकी, मण्डोल, पाटन टेंक, राथलियास, शक्करगढ तथा शिवसागर (पारोली) बांध अभी भी खाली पडे हैं।
No comments:
Post a Comment