पिछले दो वर्षों के मुकाबले बीकानेर में डेढ़ गुना बढ़ा टैक्स कलैक्शन - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 25, 2017

पिछले दो वर्षों के मुकाबले बीकानेर में डेढ़ गुना बढ़ा टैक्स कलैक्शन

पिछले दो वर्षों के मुकाबले बीकानेर में डेढ़ गुना बढ़ा टैक्स कलैक्शन


बीकानेर । पिछले दो वर्षों की अपेक्षा वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सकल संग्रहण लगभग डेढ़ गुना बढ़कर 252.80 करोड़ रहा जिसमें 172 करोड़ रिफण्ड देने के बाद शुद्ध संग्रहण 81 करोड़ रुपए रहा। यह जानकारी देते हुए बीकानेर आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त आर.एस. मीना ने विभाग को आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग करने हेतु करदाताओं, कर सलाहकारों तथा व्यापार मण्डल के विभिन्न प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी करदाता सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपनी आय पर देय आयकर पूर्व की भांति समय भुगतान करने के साथ आयकर विवरणी भी समय पर अवश्य पेश करेंगे जिससे कि विभाग को अनावश्यक रूप से कठोर कदम न उठाने पडं़े। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रथम आयकर दिवस मनाया गया। भारतवर्ष में प्रथम बार आयकर 24 जुलाई 1860 को लागू हुआ था, तब से लेकर आज दिनांक तक विभाग की कार्यशैली में उत्तरोतर परिवर्तन हुए हैं जो कि किसी न किसी रूप में करदाताओं को विभाग से जोडऩे कर प्रणाली को आसान बनाने तथा करारोपण को लेकर सामान्य जनता में व्याप्त भय व भ्रांतियों को दूर करने वाले सिद्ध हुए हैं। विभाग अब केवल कर संग्रह करने वाली ऐजेन्सी ही नहीं रहा है अपितु अब विभाग करदाताओं से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए कर की उपयोगिता सामान्य जनता को हृदयंगम करने वाला संगठन बन गया है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बढता कर संग्रहण राजस्व अभिवृद्धि एवं दिनोंदिन बढती हुई करदाताओं की संख्या इस सत्य की साक्षी है कि आयकर विभाग परिवर्तित होते समय में अपने लक्ष्यों को बदलते परिवेश के अनुसार प्राप्त करने में सफल हुआ है। चूंकि आज प्रथम आयकर दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है अत: आयकर विभाग बीकानेर भी इस उत्सवमयी इतिहास का हिस्सा बनने के लिए आतुुर है। आयकर विभाग द्वारा आम जन को लगातार जागरूक करने एवं करदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के फलस्वरुप बीकानेर प्रभार का कर संग्रहण लगातार बढ रहा है जिसमें आयकर सलाहकारों का योगदान भी अहम रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad