सोशल मीडिया से देते थे 'सेक्स रैकेट' को अंजाम - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 25, 2017

सोशल मीडिया से देते थे 'सेक्स रैकेट' को अंजाम

सोशल मीडिया से देते थे 'सेक्स रैकेट' को अंजाम


कोटा, 25 जुलाई । कोटा में फैमिली स्पा के नाम पर चलाए जा रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। एसकॉर्ट (कॉलगर्ल) पसंद आने पर ग्राहक मोबाइल एप लोकांटो के जरिए उसकी बुकिंग करते थे। शुकवार देर रात कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए से थाईलेंड की आठ एस्कॉट समेत 17 लोगों गिरफ्तार ​किया। सेक्स रैकिट चला रहे बूंदी निवासी राजेश माधवानी और उसकी पत्नी संजना माधवानी को भी पुलिस ने स्पा से गिरफ्तार कर उनसे की गई पूछताछ की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये है।

सूत्रोंं से मिली जानकारी ने अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से पूरा सेक्स रैकेट चलाया जाता था। इसके लिए मोबाइल एप लोकांटो का प्रयोग होता था जो गूगल प्ये स्टोर पर उपलब्ध था, इसमें कुछ सवालों के जबाव दिये जाते थे उनका उत्तर कॉल गर्ल,एस्कॉर्ट एवं मसाज था। सोशल मीडिया का इस गोरखधन्धे में पूरा इस्तेमाल हुआ है एप से जब ग्राहक कार्ल गर्ल लिखता तो उसे लोकेशन भी लिखी जाती थी जहां वह उसे अपनी चुनी हुई जगह ले जाना चाहता हो परन्तु ग्राहकों 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में ल​डकियों को ले जा सकता था और लडकी की लोकेशन हर पल एप बताता था।

फेसबुक और व्हाटएप भी होते ये यूज


सौंदर्यम फैमिली स्पा में जिस्मफरोशी का सारा धंधा सोशल मीडिया से संचालित था ग्राहको को आकर्षित करने के लिए फेसबुक और व्हाटएप का भी प्रयोग किया जाता था इनके माध्यम से ग्राहको को लडकियों के फोटो भेजे जाते थे। जिसमें रेट सहित पूरी डिटेल भी रहती थी। ग्राहक अपनी रूचि अनुसार देशी और विदेशी लडकिया तय करता था जिनके लिए ग्राहक से 2 से 3 हजार देशी लडकियों एवं 5 से 8 हजार विदेशी लडकियों के चार्ज किये जाते थे जिनमें आधा हिस्सा मालिक का होता था।

स्पा के शो रूम पर रेट


पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शनिवार को फिर स्पा के गुमानपुरा एवं जवाहर नगर ठिकानों पर रेट कर उनका समान जब्त कर लिया वहां पर पुलिस को उनके ग्राहकों के लिए अय्याशी की ​चीजे मिली है,यहां चार कमरे नुमा अलग-अलग केबिन बनाए गए थे और हर केबिन पूरी तरह से कवर था। कार्रवाई में पुलिस को आपत्तिजनक जीचें मिली जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया था।

शातिर थे दोनो दम्पति


राजेश माधवानी और उसकी पत्नी संजना माधवानी बहुत शातिर थे उन्होने इस काम के लिए विदेशों से ऐसी लडकियां मंगवाई थी जिन्हे ना हिन्दी सही तरह से आती है ना अंग्रेजी। ऐसा वह दोनो इसलिए करते थे क्योकि अन्य दलाल के सम्र्पक में ना आ सके और उनका धन्धा आसानी से चल सके।

हाईप्रोफाईल लोगों से खुल सकती है कलह


इस सेक्स रैकेट में हाईप्रोफाईल लोगो की कलई भी खुल सकती है क्योकि शहर में यह ग्रुप करीब 1 वर्ष से सक्रिय था और कई हाईप्रोफाईल लोगो का यहां आना जाना था,पुलिस ने शहर में शहर में संचालित और ब्यूटी पार्लर पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad