जालोर में पहुंची सेना, अब तक 19 लोगों को सुरक्षित निकाला
जालोर। जालोर जिले में बने बाढ़ के हालातों पर काबू करने के लिए सेना के जवान सवेरे विशेष रेक से जालोर पहुंचे। बाढ़ रात के लिए आवश्यक सभी साजो सामान के साथ सेना के जवान मंगलवार सवेरे जालोर पहुच गए। उन्होंने बहते पानी में फंसे हुए करीब 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अभी धनानी गांव में फंसे लोगों को बाहर निकाले जाने बाकी हैं। उल्लेखनीय है कि 96 घंटे से लगातार बारिश के कारण जालोर पूरी तरह से राज्य के दूसरे करीबी जिलों से कट गया था। हेलोकॉप्टर और ndrf के माध्यम से भी पानी के बीच में फंसे लोगों को निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। सोमवार रात को सेना को भेज कर पानी में फंसे इन लोगों को बाहर निकालने का निर्णय हुएऔर मंगलवार को सेना के जवानों ने जालोर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया।
No comments:
Post a Comment