What is Ujala Clinic. | Ujala Clinic Rajasthan | Where are Ujala Clinics open | What are the timings of Ujala Clinics?
उजाला क्लीनिक क्या हैं। | उजाला क्लीनिक राजस्थान | उजाला क्लीनिक कहां कहां खुले हैं | उजाला क्लीनिकों का समय क्या है |
दौसा। राजस्थान में 15 जिलों में संचालित किए जा रहे उजाला क्लीनिक अब 35 जिलों में संचालित होंगे। उजाला क्लीनिक क्या हैं। उजाला क्लीनिक राजस्थान | उजाला क्लीनिक कहां कहां खुले हैं ? उजाला क्लीनिकों का समय क्या है? इस पोस्ट में हम आपको उजाला केन्द्रों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
उजाला क्लीनिक #महिला_सशक्तीकरण की दिशा में एक उचित पहल भी साबित होंगे।
इन क्लीनिकों में किशोर-किशोरियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा चाचा-चौधरी, चंपक, नंदल, बालहंस जैसी मैग्जीन्स और गेम्स भी क्लीनिकों पर उपलब्ध होंगे।
वर्तमान में प्रदेश के 15 जिलों में उजाला क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 35 जिलों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उजाला क्लीनिकों के लिए पचास-पचास हजार रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक जिले में 6 उजाला क्लीनिकों का संचालन जरूरी होगा, जिनमें एक जिला/उपजिला अस्पताल में और 5 क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर संचालित होंगे।
उजाला क्लीनिकों का संचालन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) के विस्तार के तहत किया जाएगा। उजाला क्लीनिकों का संचालन ओपीडी के नजदीक अधिक पेशेंट वाले चिकित्सा संस्थानों पर किया जाएगा। इन क्लीनिकों में 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरी लक्ष्य होंगे। प्रत्येक जिले में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (RCHO) उजाला क्लीनिकों के नोडल अधिकारी होंगे।
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
उजाला क्लीनिकों पर वेट मशीन, बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप, थर्मामीटर, मेजरिंग टेप, टॉर्च, फ्लश लाइट, स्नेल लैंस चार्ट, हाईट चार्ट, सेनेटरी नेपकिन, गर्भनिरोधक, आईएफए, एल्बेंडाजोल, पैरासिटमोल और निश्चय किट सहित आवश्यक उपकरण और दवाएं उपलब्ध रहेंगी। इन क्लीनिकों पर किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य संबंधित रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा। उजाला केन्द्रों का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा, जिसमें दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन दो घंटे का समय मेडिकल ऑफिसर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक एडोलसेंट हैल्थ काउंसलर भी रहेगा जो कि किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा और उनकी काउंसलिंग करेगा।
दौसा ब्लॉक में सीएचसी सैंथल, लालसोट ब्लॉक में सीएचसी बगडी, बसवा ब्लॉक में सीएचसी बसवा, महुवा ब्लॉक में सीएचसी मंडावर, सिकराय ब्लॉक में सीएचसी गीजगढ और जिला अस्पताल दौसा में किशोर मैत्री स्वास्थ्य (उजाला) क्लीनिक का संचालन किया जाएगा।
all 35 district Ujala clinic list
No comments:
Post a Comment