Lado Protsahan Yojna Rajasthan | लाडो प्रोत्साहन योजना | Quiz | Rajasthan Government Schemes |
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकारी योजनाओं से प्रश्न पूछे जाते हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अनेक योजनाएं संचालित हैं, जिनमें से अनेक प्रश्नों के आगामी एएनएम, जीएनएम, सीएचओ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदी परीक्षाओं में आने की पूरी संभावना है। हाल जी राजस्थान सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना लांच की है। इस योजना के सभी संभावित प्रश्न और उनके उत्तर आपको यहां मिलेंगे।
1 लाडो प्रोत्साहन योजना बालिका को जन्म के साथ ही संबल प्रदान करती है और आर्थिक रूप से सुदृढ बनाती है।
2 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के लक्ष्य बालिका जन्म को बढावा देना, स्कूलों में बालिकाओं का ठहराव बढाना, उनकी शिक्षा का स्तर बढाना, मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना, बाल विवाह के मामलों में कमी लाना और लिंगानुपात सुधार हैं।
3 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा (2024-25) के बिन्दु संख्या 34 में ‘‘लाडो प्रोत्साहन योजना’’ लागू करने की घोषणा की है।
4 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान 01 अगस्त 2024 से पूरे राजस्थान प्रदेश में लागू हो गई है।
5 राजश्री योजना में जहां आर्थिक लाभ पचास हजार रूपए का था वहीं इसे लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित कर आर्थिक लाभ एक लाख रूपए किया गया है।
6 बालिका जन्म पर लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रूपए की राशि सात किश्तों में प्रदान की जाएगी।
7 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान की सातवीं तथा अंतिम किश्त में 50000 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बालिका के स्वयं के खाते में जमा की जाएगी।
8 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत प्रथम 6 किश्तों में 50000 रूपए की राशि बालिका के माता-पिता-अभिभावकों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
9 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत बालिका के जन्म पर एक लाख रूपए की राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाता है।
10 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान में बालिका के जन्म से लेकर 21 वर्ष आयु पूरी करने तक एक लाख रूपए की राशि का भुगतान 7 किश्तों में डीबीटी के माध्यम में ऑनलाईन किया जाएगा।
11 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत संस्थागत प्रसव के बाद बालिका का जन्म होने पर पहली किश्त 2500 रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
12 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत बालिका की आयु एक वर्ष एवं समस्त टीकाकरण होने पर दूसरी किश्त 2500 रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
13 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4000 रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
14 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त 5000 रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
15 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पांचवी किश्त 11 हजार रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
16 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छठी किश्त 25 हजार रूपये माता-पिता या अभिभावक के खाते में प्रदान की जाती है।
17 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत राजकीय एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उर्त्तीण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 7वीं किश्त 50 हजार रूपये बालिका के स्वयं के खाते में प्रदान की जाती है।
18 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत पहली एवं दूसरी किश्त की राशि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ओजस पोर्टल के माध्यम से डीबीटी प्रणाली द्वारा दी जाएगी।
19 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत तीसरी किश्त से लेकर छठी किश्त का लाभ संबंधित राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के माध्यम से दिया जाएगा, जहां बालिका अध्ययनरत है।
20 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत योजना की अंतिम किश्त के लिए बालिका के स्नातक कक्षा में प्रवेश लेने पर संबंधित दस्तावेज पोर्टल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपलोड किए जाएंगे, ताकि स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर योजना की अंतिम किश्त की राशि बालिका के खाते में सीधे हस्तांतरित की जा सके।
21 लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान का प्रशासनिक विभाग निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment